
बॉलीवुड की की हॉट और टॉप जोडी कौन सी है। इस सवाल का जवाब आप को हैरान कर देगा। क्योंकि ये जोडी है सलमान-कैटरीना की जोडी। एक सर्वे में सलमान-कैटरीना ने सब को पीछे छो़ड दिया है। जी हां, इस साल सर्च एंगन के मुताबिक भारत और दूसरे देशों में हिंदी फिल्म स्टार सलमान खान और स्टाइलिश गर्ल कैटरीना कैफ सबसे ज्यादा सर्च स्टार्स बन चुके हैं। लेकिन इनके साथ हाल ही में रिटार्ड हुए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी लोगों के लिए सेलेब्रिटिस बन चुके है। अब देखना यह रहेगा साल 2014 किस के नाम रहेगा।