साहिर लुधियावनी के जीवन पर आधारित शो द सोलटॉक द्वारा हुआ आयोजन

द सोलटॉक द्वारा नोजोटो ऑफिस गुड़गाँव में साहिर लुधियानवी जी की याद में एक कविताओं और संगीत से सजे शो का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में दिल्ली के बेहद कमाल के कवि शायर कहानीकार और गायकों ने शिरकत किया !
इस कार्यक्रम में साहिर की ज़िंदगी के तमाम अनसुने क़िस्सों पर बात हुई और उनके लिखे तमाम गीत नज़्म और शेर पढ़े और गुनगुनाये गये !


इस कार्यक्रम में दिल्ली से कवयित्री दीपाली अग्रवाल , कवयित्री मुस्कान तिवारी , कवयित्री मानसी गोस्वामी , कहानीकार कुशाग्र मिश्रा , कहानीकार बशीर जी ने अलग अलग अपनी अदाकारी और कहानियों से साहिर की ज़िंदगी पर प्रकाश डाला !
इस पूरे कार्यक्रम के सूत्रधार रहे आशीष द्विवेदी और दीपाली अग्रवाल !
द सोलटॉक टीम से नीलमणि झा , प्रशांत तिवारी , नीलांजन , मनीष , हिमांशु आदि का कार्यक्रम में बेहद योगदान रहा !
द सोलटॉक की कोशिश है कि ऐसे विभूतियों को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया जाना चाहिए जिससे लोग साहित्य के क़रीब आ सकें !
द सोलटॉक आगे भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा जिसमें हम दूसरे साहित्यकारों को याद करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *