
नई दिल्ली: आप पार्टी ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव मे इतीहास रच दिया.जिस तरह केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से शीला को 22 हजार वोटो से हरा दिया.वे पिछले तीन बार से इस सीट पर जीत हासिल कर रही थी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मे अपना परचम लहरा दिया है.जिस तरह आज देश के चार राज्यो मे चुनाव के नतीजे सामने आए, हर तरफ बी.जे.पी.की लहर दौड पडी थी.दिल्ली मे भाजपा को सीटो मे बढोतरी तो हुई लेकिन चमत्कार तो आम आदमी पार्टी ने किया.आप पार्टी ने कांग्रेश के लिये कोई विकल्प नही छोडा.जिस तराह अन्ना हजारे ने आन्दोलन छेड कर अपना हक मांगा था आज वो हक आप पार्टी को मिला है.जिस तरह प्रेशकांफ्रेंश मे अरविन्द केजरीवाल ने कहा के वो समर्थन किसी को नही देंगे,लेकिन उनके इस बयान से यह साबित होता है के अभी भी वो कांग्रेश को माफ नही किये है.उधर भाजपा को यह खुशी है के दिल्ली मे मोदी की लहर चली है,अगर सच्चाई की तरफ देंखे तो कांग्रेस महंगाई का शिकार हुई है,अगर मोदी की लहर होती तो आप पार्टी अपना मुकाम नही बना सकती थी.दिल्ली मे जनता को आप पार्टी का विकल्प नजर आया तो उसने आप को चुना,यदि दूसरे राज्यो मे आप का विकल्प होता तो भाजपा औन्धे मुह गिरती.दिल्ली मे आप पार्टी ने विधानसभा चुनाव की लहर दिखा दी है.अब पूरे देश और आगामी लोकसभा चुनावो मे दिखाने कि होड मे है. अरविन्द ने अपनी झाडू को हिलाना सुरु करदिया है.उनकी झाडू से सफाई अभीयान सुरु होगया है.अब वकत आगया है आम आदमी का.