हरियाणा के लोगों ने किया मेवात मे विश्वविद्यालय की मांग

MRW-AshokTawar20 फरवरी को मेवात राइट्स वाच संस्था ने मेवात यूनिवर्सिटी के लिये डॉक्टर अशोक तंवर व राहुल गाँधी को ज्ञापन दिया.संस्था के पदाधिकारियों ने दिल्ली मे डॉक्टर अशोक तंवर व राहुल गाँधी को उनके आवास पर मेवात मे तुरंत यूनिवर्सिटी खोलने की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा। मेवात राइट्स वाच  के  कंवेनर हफ़ीज़ ख़ान आई टी मॅनेजर ने बताया की मेवात एरिया हरियाणा, राजस्थान, व यू. पी. मे फैला हुआ है और करीब 1200 गाँव तथा 55 लाख के करीब जनसंख्या है.मेवात का नेत्रत्वा देश के पहले सिक्षा मंत्री मोलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 1957 मे किया था लेकिन यहाँ आज़ादी के 67 साल बाद भी उच्च सिक्षा का एक भी शिक्षण संस्थान नही है.

शहज़ाद रज़ाका व डॉक्टर शहाबुद्दीन ने बताया की मेवात यूनिवर्सिटी की मांग 29 साल पुरानी है, संस्था इसकी मांग को लेकर मेवात के हर कस्बे व कॉलेज मे सेमिनार व रॅली निकालकर कर चुके हैं.
वहीं डॉक्टर अमज़द,साजिद ने बताया की हमने दिल्ली मे एक बड़ा सेमिनार किया जिसमे मेवात के हज़ारो प्रोफेशनल सामिल हुये थे तथा दिग्विजय सिंह,सांसद अली आनवार आंसारी,डॉक्टर सय्यादा हमीद- मेंबर योजना आयोग ,शबनम हाशमी सोशियल अक्टिविस्ट,प्रोफेसर योगेन्दर यादव के सामने रखा था. लेकिन आस्वसन के सिवा कुछ नही मिला। डॉक्टर अशोक तंवर को ज्ञापन देने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गाँधी उनके आवास तुग़लक़ लेन पर ज्ञापन दिया और मेवात मे तुरंत यूनिवर्सिटी खोलने की मांग की.
इस मोके पर रघुवीर, सरफ़राज़ झांडा, इक़बाल, ज़फ़र, इमरान उत्तरप्रदेश, मोहसिन,मुबीन काशमी , यूसुफ़ वकील,डॉक्टर अशफाक़ डॉक्टर जलालुद्दीन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *