SOL की लास्ट क्लास के दिन एसओएल छात्रों ने किया ‘संकल्प सभा’ आयोजित!

5,00,000 SOL छात्रों के साथ गैरबराबरी के खिलाफ संघर्ष करने का लिया संकल्प!
DU SOL STUDENT UNION FACEBOOK PAGE पर Shahnawaz Jaman की एक पोस्ट के हिसाब से छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय का घेराव करने का फैसला किया!
‪#‎SOL‬ के छात्रों ने भारी संख्या में ‘संकल्प सभा’ का आयोजन किया और इस बात की संकल्प ली कि वो आने वाले समय में 5,00,000 SOL छात्रों के साथ होने वाले गैरबराबरी के खिलाफ संघर्ष तेज करेंगे| आज एसओएल के प्रथम वर्ष के छात्रों की आखरी क्लास थी, जबकि कोर्स पूरा करने का नाटक करने के लिए इस साल सिर्फ 13 क्लासें दी गयी थी| ध्यान देने योग्य बात है कि विभिन्न स्टडी सेंटरों से छात्रों ने संकल्प सभा में भागीदारी निभायी|

जहाँ एक ओर SOL छात्रों का सिलेबस एक चौथाई भी नहीं समाप्त हुआ है, वही दूसरी ओर एसओएल प्रशासन ने प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं ख़त्म कर दी है| यह अत्यंत निराशजनक है कि जब छात्र बेहतर पढ़ाई के लिए रेगुलर क्लासों की मांग कर रहे है, तब उनकी मांग सुनने के विपरीत एसओएल प्रशासन उनको दी जाने वाली 20 कक्षाएं भी पूरी नहीं कर रहा है| आने वाले दिनों में कॉरेस्पोंडेंस छात्र इसके खिलाफ आन्दोलन तेज़ करेंगे| छात्र-कार्यकर्ता रवि, शंकर, सुगंधा, मुज़फ्फर, विवेक, राकेश, रोशन, प्रवीन, रोहित, शैफाली संकल्प सभा के अवसर पर मौजूद थे|

एसओएल के सभी सेंटरों से आये छात्रों ने भारी संख्या के साथ संकल्प सभा में हिस्सेदारी निभाई| छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में मौजूद होकर कार्यक्रम के दौरान अपना आक्रोश जताया| एसओएल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, एकल नाटक, क्रांतिकारी गीत, कविता पाठ भी किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *