17 दिसम्बर से प्रगति मैदान कमाल दिखायेगी स्मार्ट चिडिया

आपका टाईम्स डेस्क:

नयी दिल्ली :खुले आसमान मे पक्षीओ की तरह उडान भरने की हसरत को पूरा करने की कोशिशो में लगे वैज्ञानिको और तकनीशियनो ने एक ऐसी स्मार्ट चिडिया तैयार की है जो अन्य पक्षियो की तरह उडान भर सकती है। इसे अगले सप्ताह पहली भारत मे प्रर्दशित किया जायेगा।अत्याधुनिक तकनीक का प्रर्दशन करने वाली यह चिडिया 17 दिसम्बर से प्रगति मैदान में शुरु हो रहे इंजीनियरिंग मेले वल्र्ड आफ इंडस्ट्री. विन इंडिया में अपना कमाल दिखायेगी। अत्यंत हल्की लेकिन शक्तिशाली यह स्मार्ट चिडिया सामान्य चिडिया की तरह पंख फडफडाते हुये आसमान में उडान भर सकती है और जमीन पर उतर सकती है। स्मार्ट्  र्चिडिया अपने पंखो को विभिन्न कोणो पर मोंड सकती और उडान के दौरान अपनी दिशा बदल सकती है। चार दिन के इस मेले के दौरान यह चिडिया करीब 20 बार आसमान मे उडने और उतरने का अपना कमाल दिखायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *