10 दिसंबर की प्रमुख घटनायें इस प्रकार है.

नयी दिल्ली.भारतीय एवं विश्व इतिहास में 10 दिसंबर की प्रमुख घटनायें इस प्रकार है । 1582….प्रांस ने ग्रेगोरियन कैलेंडर के प्रयोग की शुरुआत की। 1799….प्रांस में मीटि्रक प्रणाली की स्थापना की गई 1 1816….नीदरलैंड ने सुमात्रा पर कब्जा किया। 1817….मिसिसिपी अमेरिका का बीसवां प्रांत बना। 1878….जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के संस्थापक मोहम्मद अली जौहर का रामपुर में जन्म हुआ। 1879….भारत के अंतिम गर्वनर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी का तमिलनाडु में जन्म हुआ। 1901….भौतिकी का प्रथम नोबेल पुरस्कार विलहम रोंटजन को एक्सरे की खोज के लिये दिया गया। 1942….भारतीय चिकित्सक डाक्टर द्वारकानाथ शांताराम कोटणिस का चीन में निधन। 1992….भारत में पहली बार गुजरात में होवरक्राफट सेवा की शुरुआत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *