सरकारी लोकपाल को अन्ना के र्समथन से केजरीवाल मायूस

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी .आप.के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सरकारी लोकपाल विधेयक को सामाजिक कार्यर्कता अन्ना हजारे का र्समथन मिलने पर अफसोस जाहिर किया है । श्री केजरीवाल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेस मे कहा कि सरकारी लोकपाल विधेयक को अन्ना की ओर से र्समथन दिए जाने से वह मायूस है 1 उन्होने कहा कि अन्ना को संभवत: इस विधेयक की खामियो की जानकारी नहीं दी गई इसलिए ही वह उसका र्समथन कर रहे है 1 आप के नेता ने कहा कि कभी अन्ना से मुलाकात हुई तो वह इस विधेयक की खामियो के बारे मे उन्हे बताएंगे 1 उन्होने कहा कि सरकारी लोकपाल विधेयक से भ्रष्ट राजनेताओ को तो दूर किसी चूहे तक को जेल नहीं भेजा जा सकता 1 अलबत्ता इस विधेयक के बारे मे देश को बरगलाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इसे संसद से पारित कराने का श्रेय मिल जाएगा 1 श्री केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि लोकपाल विधेयक का मौजूदा स्वरूप उनकी पार्टी को मंजूर नहीं है । उनकी पार्टी बेहतर लोकपाल विधेयक लाने और उसके दायरे मे केन्द्रीय जांच ब्यूरो को भी रखने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी 1 श्री केजरीवाल ने अन्ना से अपना अनशन खत्म करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सेहत देश और आंदोलन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । पार्थिव .श्रवण.तिवारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *