शाहज़ाद आब्दी ने थामा केजरीवाल का दामन!

shahjadउत्तर प्रदेश:आम आदमी पार्टी कोर कमेटी मेम्बर संजय सिंह जी से बात होने के बाद आल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन के प्रदेश महासचिव व क्रान्तिकारी छात्र सेना के राष्ट्रीय महासचिव शाहज़ाद आब्दी ने समाजवादी पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का समर्थन किया और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। शाहज़ाद आब्दी को समाजवादी पार्टी श्री आज़म खान जी ने ज्वाइन करायी थी। शाहज़ाद आब्दी मुज़फ्फर नगर पीडितो की सहायता के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कोई ठोस क़दम ना उठाने की वजह से आहात थे।शाहज़ाद आब्दी ने बयान जारी करते हुए कहा के अरविन्द जी बहुत ही काबिल शख्स हैं! जिन्होंने इंडिया की 66 साल की पॉलिटिक्स में एक नया मोड़ कायम किया है। उनकी राजनीति  सबसे अलग और निराली है उन्होंने देश के भ्रष्ट नेताओ को नई तरह की राजनीति सिखाई है। उन्होंने सिखाया के अगर करप्शन को ख़त्म करना है तो पॉलिटिक्स में दाखिल होना पड़ेगा घर बैठकर नेताओ की बुराई करने से कुछ नहीं होने वाला। आज हर अच्छा नेता आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है। जहाँ तक दिल्ली इलेक्शन से पहले लोगो को ये उम्मीद नहीं थी के आम आदमी पार्टी इतनी बड़ी जीत हासिल करेगी वहीं उन्होंने देश के तमाम बड़े भ्रष्ट नेताओ के बीच जीत कर एक मोजज़ा(अजूबा) कायम किया। जहाँ आज का युवा पॉलिटिक्स से नफरत करता था आज वहीं  युवा उनके साथ जुड़ा है।  इलेक्शन जीतने के बाद भी वो लोगो की उम्मीदों  पर खरे उतर रहे है। जीतने के कुछ ही दिन के अन्दर अरविन्द जी ने अपनी तीन बड़ी घोषणाये पूरी करी। यहाँ तक की लोकपाल बिल के लिए सारा देश लड़ रहा था वो भी पास कराया। उम्मीद है आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़कर दोबारा दिल्ली जैसा इतिहास दोहराएगी हिंदुस्तान से भ्रस्टाचार ख़त्म करेगी देश की आवाम को राहत पहुचाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *