मोदी सरकार मे फेरबदल स्मृति ईरानी बनी कपड़ा मंत्री I

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद में आज शामिल मंत्रियों में एक वकील, एक कैंसर सर्जन तथा एक पीएचडी डिग्री धारी शामिल हैं।

इसके अलावा पांच मंत्री विधि स्नातक हैं। चार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, पांच स्नातक और दो अंडरग्रेजुएट हैं।

मोदी मंत्रिपरिषद में आज शामिल किये गये 19 नये मंत्रियों में पी पी चौधरी उच्चतम न्यायालय में वकालत कर चुके हैं जबकि विजय गोयल, फग्गन सिंह कुलस्ते, अजरुन राम मेघवाल, एस एस अहलुवालिया और राजन गोहैन विधि स्नातक हैं।

मंत्रिपरिषद में सुभाष राम राव भामरे चिकित्सा पृष्ठभूमि वाले अकेले मंत्री हैं। वह कैंसर सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त डॉक्टर हैं।

कृष्णा राज, अनुप्रिया सिंह पटेल, सी आर चौधरी और अनिल माधव दवे के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री है जबकि एम जे अकबर, रमेश जिगाजिनागी, जसवंत सिंह भभोर, पुरूषोत्तम रूपाला और मनसुख मंदाविया ग्रेजुएट हैं।

नये मंत्रियों में महेंद्र नाथ पांडेय पीएचडी हासिल कर चुके अकेले मंत्री हैं। वह हिन्दी में पीएचडी प्राप्त कर चुके हैं।

लोकसभा और राज्यसभा की वेबसाइटों पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक दो अन्य मंत्रियों में अजय टम्टा और रामदास अठावले अंडरग्रेजुएट हैं।
इस नये मंत्रिमंडल के बदलाव इस तरह हैं ,पत्रकार से सांसद बने एमजे अकबर को विदेश राज्यमंत्री बनाया गया है।विवादित स्मृति ईरानी अब कपड़ा मंत्री बनाई गई ।और स्मृति ईरानी के जगह प्रकाश जावड़ेकर को मानव संसाधन विकास  मंत्री बनाया गया।

 

HRD Minister Smrity Irani  outside  the Parliament on 2th feb 2016. Express photo by Renuka PURI.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *