मुख्यमंत्री के पैतृक गाँव से बिजली गायब

bijlipic

आपका टाइम्स सब एडिटर..

पटना: नितीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से सूबे में बिजली की हालात में सुधार हुआ है! लेकिन मुख्यमंत्री के पैतृक गाँव के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ही बिजली गायब है.विभाग का कमाल ये है कि बिना बिजली के ही छात्रों को तकनीकी शिक्षा दिया जब रहा है.सोचने वाली बात है की इसका संचालन राज्य सरकार का श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग करता हैं.नितीश कुमार की पहल पर कल्याणबिगहा में 2008 में इस आइटीआइ की स्थापना कि गई थी.उस समय इसकी क्लास सामुदायिक भवन में चलती थी! मुख्यमंत्री के पैतृक गावं का मामला था इसलिए इसे दो वर्षो में ही नया भवन मिल गया.बहुत सारे  बच्चों ने नामाकंन कराया,पढाई भी शुरू हो गई!छात्रों को सिखाने के लिए बड़ी बड़ी मशीनें भी आ गयी,लेकिन इन मशीनों को चलने के लिए बिजली चाहिए.शुरूआती  दौर में बिजली थी लेकिन बिजली बिल जमा नही होने से इसकी बिजली काट दी गयी.29 नवंबर को मुख्यमंत्री के पिता कि पुण्यतिथि थी और उसी  दिन आइटीआइ का मुआयना भी नितीश कुमार को करना था! आनन फानन में उस दिन आइटीआइ को बिजली मिल गयी,लेकिन उनके जाने के बाद बिजली काट दी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *