बिहार सूबे के कई विधायक क्रिमनल

Nitish Kumar CM of Bihar
Nitish Kumar
CM of Bihar

एक तरफ बिहार कि सरकार और दूसरी  पार्टियाँ कहती हैं बिहार को अपराध मुक्त राज्य बनाना है। वहीँ दूसरी तरफ उन्हें टिकट दे कर  राजनिति में लाती हैं,फिर  मंत्रालय में कोई पोस्ट दे देती हैं। अगर हम मौजूदा सरकार की बात करे तो उसके कई  ऐसे विधायक हैं जिन पर विभिन्न मामलों में  क्रिमनल केस दर्ज  हैं। आपको बता दे बिहार में विधानसभा  की 242 सिटे हैं, और बिहार में  नितीश कुमार के नेतृत्व में जदयू कि सरकार हैं. जदयू के कुल  114 विधायक हैं,जिसमें से 58 पर अलग अलग मामलों में  क्रिमनल केस  दर्ज  हैं,जिसमें से कुछ  कैबिनेट मन्त्रालय कि शोभा भी बढ़ा रहे हैं,वहीँ भाजपा में 91 विधायक हैं,जिसमें 58 पर क्रिमनल केस  हैं.अगर हम राजद कि बात करे तो 21 विधायक हैं,जिसमें से 12 पर  अपराधिक मामले  दर्ज है. हर पार्टी में आधे से अधिक अपराधियों का जमवाड़ा हैं,फिर ये नेता कैसे अपराध मुक्त बिहार बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *