प्रोफेसर डॉ.रमा ने हंसराज कॉलेज की प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया

दिल्ली विश्वविद्यालय:
  • 03-08-2015
हंसराज महाविद्यालय,दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वी.के.क्वात्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद महाविद्यलय के हिंदी विभाग को नयी उचाईयों तक पहुंचाने वाली और छात्रों को नयी दिशा देने वाली “हिंदी विभाग” की महिला प्रोफेसर डॉ.रमा ने शनिवार को प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया.बताते चलें की डॉ.रमा दिल्ली विश्वविद्यालय से ही स्नातकोत्तर की शिक्षा और भारतीय जनसंचार संस्थान से स्नातकोत्तर पत्रकारिता का डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया,साथ ही साथ इन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.फिल और जनसंचार विषय पर शोध कार्य भी किया है.”स्त्री अस्मिता और हिंदी दैनिक ” तथा “जन संचार के विविध आयाम’ उनकी महत्वपूर्ण पुस्तकें हैं.
इनसे शिक्षा ग्रहण कर चुके तमाम विद्यार्थियों का कहना हैं कि ये न केवल हम लोगों को अच्छा ज्ञान प्रदान करती थीं बल्कि इनके द्वारा दिया गया मनोबल हमलोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था .इनकी पिछली अंतिम कक्षा में मौजूद छात्र मोहम्मद जावेद,हेमंत सिंह ,कहकशां मलय नीरव आदि छात्रों के मुताबिक कक्षा में प्रवेश करते ही डॉ.रमा की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे और बच्चों ने इस ख़ुशी में तालियां बजाई और बधाइयाँ भी दीं.
Submitted by:

प्रभाकर, हंसराज महाविद्यालय,दि.वि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *