जाम मे फसे कायमगंज को बचाया उपजिला अधिकारी ने.

कायमगंज,फर्रूखाबाद्: ट्रांसपोर्ट चौराहा और पुल गालिब तिराहा नगर के दो ऐसे स्थान हैं जहां पर भीड के साथ साथ गन्ना लदी गाडियां मंडी मे जाते है आलू के ट्रेक्टर और कायमगंज से दिल्ली एटा आने जाने वाली बसों का बराबर आना जाना रहता है और वहा पर रोड के दोनो तरफ ठेली लगी रहती है,जिसकी वजाह से रोड के साईड भी नही चला जा सकता है. इसी को देखते हुये उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह को साथ लेकर ट्रांसपोर्ट चौराहे गये,वहाँ का हाल देख कर काफी नाराज हुये,और फौरन आदेश दिये डग्गामार वाहनो को हटाने को,कुछ को पकड हवालाता मे डाल दिया। और खोके दुकानदारों को भी हडकाकर ट्रांसपोर्ट चौराहे को खाली कराया। वहीं डग्गामार वाहनों के चालक गाडी में बैठाने के लिए महिलाओं के साथ खींचतान कर रहे थे उन वाहन चालकों को एसडीएम ने हिरासत में लेने के निर्देश दिए,और कडी कार्यावाही करने को कहा।
यही नहीं डग्गामार वाहन अपनी गाडियों को आडा तिरछा खडा करके जहां सवारियों को बैठाने के चक्कर में उनसे चींखातानी करते रहते हैं। इन डग्गामार वाहनो के चालक और परिचालक इतने दबंग होते हैं कि महिलाओं तक को खीचने और उनको सामान छींनकर उन्हें गाडी में बैठने पर विवष करते रहते हैं। यह रोजाना की कहानी है। जिससे आम लोगों के साथ साथ महिलाएं सबसे ज्यादा परेसान और भयभीत देखी जाती रही है। डग्गामार वाहनों के अलावा ट्रांसपोर्ट चौराहे पर ठेली दुकानदार सडक के किनारे अपनी ठेलियां खडी करके दिन भर दुकानदारी करते रहते हैं, जिससे सडको पर निकलना मुश्किल होजाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *