आपका टाईम्स रिपोर्टर :

नई दिल्ली : दिल्ली मे चलती बस मे हुये निर्भया गैंग रेप कांड आज के दिन यानी 16 दिसम्बर को हुआ था आज के दिन दिल्ली ही नही पूरा देश हिल गया था.दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डा0 ओनिका मेहरोत्रा ने एक गोश्ठी का आयोजन 16 दिसम्बर को याद करते हुये किया, जिसमें करीब 300 महिलाओं ने भाग लिया । इस गोश्ठी का मकसद निर्भया कांड की बरसी के अवसर पर महिलाओं पर की जाने वाली बर्बरता पर चर्चा हुई ।।डा0 ओनिका मेहरोत्रा ने कहा की आज 16 दिसम्बर् देश के साथ साथ पूरी दुनिया को झकझोर कर रखदेने वाली दिल्ली सामुहिक दुष्कर्म घटना को एक साल पूरा होगया है.पर आज भी देश मे अत्याचार कम होने का नाम नही ले रहे है,और् इस अवसर पर विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए जैसे डा उशा गर्ग गायनोकालोजिस्ट , श्रीमती मंदीप कौर शिक्षाविद , श्रीमती सुनीति चैहान आदि थी
इसके अतिरिक्त डा0 ओनिका मेहरोत्रा ने महिलाओं की एक टीम का गठन भी किया है जिसके अनुसार महिलाओं द्वारा हर जिले में एक सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी ताकि महिलाओं पर होने वाले उत्पीडन एंव षोशण को रोका जा सके।