
नई दिल्ली: आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गान्धी का जन्म दिन है.वह आज 67 वर्ष की हो गई है और जन्म दिन के मौके पर सोनिया को चार राज्यो से खाली हाथ लौटना पडा है.जिन्मे दो राज्यो मे जनता ने उन पर कोई भरोसा नही किया.देस का दिल कहे जाने वाली दिल्ली मे तो उन्हे एक सबक महगाई का दिया है.कांग्रेस मे सन्नाटा छाया हुआ है.जिस तरह दिल्ली मे कांग्रीस हारी है और भाजपा मे जश्न का महोल है व आप पार्टी ने कांग्रेस को सबक दिया है.
2014 के लोकसभा चुनाव के लिये खतरा माना जा रहा है ये पांच राज्यो का परिणाम.भाजपा ने मध्यप्रदेश मे वापसी की है.उसने राजस्थान से कांग्रेस को बाहर कर दिया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार शुरुआत हुई है और सत्तारूढ़ कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई. छत्तीसगढ़ में शुरुआत में कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बढ़त बना ली. मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनके लिए मतगणना 9 दिसंबर को होगी.इससे कांग्रेस अध्यक्ष की मुसकिले बड गई है लोक सभा चुनाव के लिये.