
मुंबई :कैटरीना कहती हैं रणबीर कि शादी में बेशर्म गाने पर नाचूंगी,पर सोचने वाली बात ये है कि कैटरीना ने ऐसा क्यों कहा! मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कैटरीना ने कहा अभी मेरा कोई इरादा नही है 20 साल तक शादी करने का.वही करन जौहर के चैट शो पर पहुंचे करीना और रणबीर, जब करीना ने कैट को भाभी बोला तो सभी चौंक गए! इस मसले पर जब कैटरीना से बात हुई तो कैट ने बताया इस चैट शो से पहले हमने एक साथ डिनर किया था!तब बेबो ने बोला था मै तुम्हारा नाम लेकर अपने भाई रणवीर को चिड़ाउंगी! अब देखना ये होगा की इन दोनों का प्यार परवान चढ़ पायेगा या नही.या सिर्फ दोस्ती की आड़ में प्यार छुपाते रहेंगे.