महाराष्ट्र सरकार ने बहुप्रतिक्षित जादू टोना विधेयक प्रस्तुत किया

आपका टाईम्स डेस्क.

नागपुर : महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज महाराष्ट्र सरकार ने बहुप्रतिक्षित महाराष्ट नरबली और अमानुष .अनिष्ट . अघोरी प्रथा एवं जादू टोना पर प्रतिबंध लगाने वाला संशोधन विधयेक 2011 प्रस्तुत किया। सदन मे सामाजिक न्याय राज्य मंत्री शिवाजी राव मोघे ने यह विधेयक प्रस्तुत किया। विधेयक प्रस्तुत होने पर सभापति ने इस पर चर्चा कराने की व्यवस्था दी। प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.के सदस्य देवेन्द्र फडनवीस ने चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि समाज मे जादू टोना प्रथा सहित इससे संबंधित कुरतियो को प्रतिबंधित किया जाना स्वागत योग्य कदम है और वह इसका र्समथन करते है। लेकिन इस विधेयक को अंतिम रूप देंने से पहले प्रदेश के वरकारी समाज की आशंकाओ को दूर किया जाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *