पटना. कदमकुआं थाना के रेलवे हंटर रोड स्थित मंत्री श्याम रजक के पुराने घर से 28 वर्षीय महिला का शव मिला है.मौके पे पहुचे कदमकुआं थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा ये आत्म हत्या का मामला लगता है.मृत महिला वर्षा के पति अंजनी सीआरपीएफ के जवान हैं और उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं.अंजनी ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले वे छुट्टी में घर आया था और मंत्री का घर किराया पे लिया था.अंजनी ने कहा हम लोग सुबह साथ में खाना खाये इसके बाद वर्षा बाथरूम में चली गयी.काफी देर बाद जब वो बाहर नही आयी. तो घर में रहने वाले वर्षा की बहन के पुत्र कोमल ने झांककर देखा तो वर्षा बाथरूम के ग्रील से लटकी हुई थी। तत्काल दरवाजा तोडक़र वर्षा को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
