
नई दिल्ली : आज एम एफ हुसैन आर्ट गैलेरी में कला प्रदर्शन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया!इस प्रोग्राम में फ़ाईन आर्ट डिपार्टमेंट के प्रोफ़ेसर एम जे किदवई, प्रोफ़ेसर मुहम्मद मामून उपस्थित थे.पेंटिंग प्रदर्शनी में 7 छात्राओं के लगभग 65 पेंटिंग लगी थी! एम ए फ़ाईन आर्ट कि प्रथम वर्ष की छात्रा फरहा ने बताया ये कार्यक्रम हम सभी छात्राओं के लिए रोमांचपूर्ण रहा और इस कार्यक्रम में हम सब को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला! उन्होंने कहा कि मेरी पेंटिंग इस कार्यक्रम में दूसरी बार लगी है! वहीँ इसी डिपार्टमेंट कि ज्योति रावत ने बताया इस प्रोग्राम में मेरी 6 पेंटिंग कि प्रदर्शनी लगी है.मेरी पेंटिंग को डिपार्टमेंट के प्रोफेसरों ने काफी सराहा है! ऐसे कार्यक्रम से हम सभी छात्रायें बहुत खुश हैं. ऐसे कार्यक्रम हमारे प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए समय समय पर आयोजित किये जाते हैं!