सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे केंद्र सरकार से जन लोकपाल बिल पारित करवाने के लिए मंगलवार से अहमदनगर के रालेगण सिद्धि गाँव के यादव बाबा मंदिर के पास अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पे बैठने जा रहे हैं.सोमवार को मीडियाकर्मी से कहा मौजूदा केंद्र सरकार ने वादा किया था कि लोकपाल बिला को जल्दी ही पारित कर दिया जाएगा.लेकिन एक साल से भी अधिक समय बीत गए है.सरकार ने मुझे और आम लोगों को धोखा ही दिया है.अन्ना ने कहा इस विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित किया जाना चाहिए.नही तो वो तब तक भूख हड़ताल करेंगे जब तक ये बिल संसद से पारित नही हो जाता है.
